जॉयस्टिक्स, ग्राफिक्स टैबलेट, स्कैनर, मिडी डिवाइस, मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोग्निशन (joysticks, graphics tablet, scanner, midi device, magnetic ink character recognition)

जॉयस्टिक्स (joysticks)

जॉयस्टिक्स
जॉयस्टिक्स

दूसरे गेम नियंत्रक ( कंट्रोलर्स ) भी पॉइंटिंग डिवाइस जॉयस्टिक्स के रूप में कंप्यूटर से जोड़े जा सकते हैं । वे आम तौर पर खेल खेलने के लिए उपयोग किए जाते हैं ।

1.पॉइंटिंग डिवाइस, टच – पैड, ट्रेक पॉइंट, ट्रैकबॉल (pointing device, toch-pad, track point, trackball)

ग्राफिक्स टैबलेट (graphics tablet)

ग्राफ़िक्स टैबलेट में इलेक्ट्रॉनिक लेखन क्षेत्र ( इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग एरिया ) होता है

जिसमे स्पेशल पेन को यूज़ किया जाता है ।

ग्राफ़िक्स टैबलेट के द्वारा आर्टिस्ट ग्राफिकल इमेजेज ( मोशन सहित ) बना सकता है ।

जैसा की परंपरागत ड्राइंग डिवाइस में किया जाता है |ग्राफिक्स टेबलेट का पेन दबाव के प्रति संवेदनशील ( प्रेशर सेंसिटिव ) होता है

जिसके परिणामस्वरूप ज्यादा या कम दबाव पड़ने पर वो अलग अलग चौड़ाई के ब्रश स्ट्रोक प्रदान करता हैं ।

1.ऑप्टिकल मार्क रिडर (OMR)

स्कैनर (scanner)

एक स्कैनर मुद्रित पृष्ठ ( प्रिंटेड पेज ) या ग्राफ़िक का डिजिटलीकरण करता है

उसको छोटे छोटे पिक्सल्स वाली इमेज ( अलग अलग ब्राइटनेस एवं कलर के साथ ) में परिवर्तित करके कंप्यूटर को संचारित ( ट्रांसमिट ) करता है । यह लेजर तकनीक का उपयोग करके प्रिंटेड इनफार्मेशन को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में परिवर्तित करता है । स्कैनर किसी भी तरह की इनफार्मेशन को स्कैन कर सकता है जैसे हाथ से लिखा हुआ टेक्स्ट , इमेज , चित्र , प्रिंटेड पेज आदि | एक बार स्कैन होने के बाद स्कैन्ड इनफार्मेशन को कंप्यूटर में स्टोर किया जा सकता है या फिर प्रिंटर के द्वारा प्रिंट किया जा सकता है ।

1.इनपुट डिवाइस, कीबोर्ड, माउस (input device, keyboard, mouse)

मिडी डिवाइस (midi device)

मिडी ( MIDI ) (Musical Instrument Digital Interface – संगीत यंत्र डिजिटल इंटरफ़ेस) एक प्रणाली है

जो इलेक्ट्रॉनिक संगीत वाद्य यंत्र के बीच सूचना प्रसारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।

इनके द्वारा मिडी कीबोर्ड को कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है और एक कलाकार कंप्यूटर सिस्टम द्वारा कैप्चर किये गए संगीत ( जो की एक समय क्रम में संगीतबद्ध किया गया है ) को प्ले कर सकता है ।

1.कंप्यूटर की विशेषताएं, सीमा लिमिटेशन (computer ki vishesataye, sima limiteshan)

मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोग्निशन (magnetic ink character recognition)

मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रेकोग्निशन कोड ( एमआईसीआर कोड ) एक करैक्टर पहचाने की तकनीक है

जो मुख्य रूप से बैंकिंग उद्योग द्वारा प्रोसेसिंग को कम करने तथा चेक और अन्य दस्तावेजों की क्लीयरिंग में काम आता है ।

यह एमआईसीआर कोड करैक्टर को डिजिटल डाटा में बदल देता है जो कंप्यूटर समझ सकता है ।


1.कंप्यूटर की पीढ़िया (computer ki pidhiya)


2.कंप्यूटर से परिचय, कंप्यूटर की पीढ़िया (computer se prichaya, computer ki pidhiya)


3.एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वेब ब्राउज़र के नाम, डिवाइस ड्राइवर (application software, web browser ke name, device driver)


4.कम्प्यूटर सिस्टम के लाभ, प्रोसीजर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, डेटा (computer system ke labh, procedure, software, hardware, deta)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *