कंप्यूटर मेमोरी, कैश मेमोरी, स्पीकर, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर (computer memory, cache memory, speaker, multimedia projector)

कंप्यूटर मेमोरी (computer memory)

कंप्यूटर मेमोरी
कंप्यूटर मेमोरी

मेमोरी मानव मस्तिस्क के सामान है । कंप्यूटर मेमोरी डाटा एवं इनफार्मेशन को स्टोर करता है । कम्प्यूटर मेमोरी एक भंडारण स्थान ( स्टोरेज स्पेस ) है जहाँ वह डाटा और इनफार्मेशन रखा जाता है जिसको प्रोसेस ( संसाधित ) किया जाना है । मेमोरी तीन प्रकार की होती है : कैश ( Cache ) मेमोरी , प्राईमरी मेमोरी / मुख्य मेमोरी और सैकंडरी मेमोरी ।

1.इंकजेट प्रिंटर, लेजर प्रिंटर, थर्मल प्रिंटर, प्लॉटर प्रिंटर (inkjet printer, laser printer, thermal printer, plaster printer)


2.प्रिंटर, इम्पैक्ट प्रिंटर, लाइन प्रिंटर, नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (printer, impact printer, line printer, non impact printer)

कैश मेमोरी (cache memory)

( Cache ) कैश मेमोरी बहुत ही उच्च गति अर्द्ध कंडक्टर ( semi conductor ) मेमोरी होती है जो सीपीय और मुख्य मेमोरी ( main memory ) की गति बढ़ा देती है ।यहाँ डाटा और प्रोग्राम के उस भाग को रखा जाता जो सीपीयू ( CPU ) द्वारा बार – बार इस्तेमाल किया जाता है ।डेटा और प्रोग्रामों के कुछ भाग ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा डिस्क से कैश मेमोरी में स्थानांतरित किए जाते हैं जहाँ सीपीयू उन को एक्सेस ( access ) कर सकता है ।

कैश मेमोरी के निम्नलिखित लाभ हैं :
कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी से तेज होती है ।
यह मुख्य मेमोरी की तुलना में कम समय ( access time ) का उपयोग करता है ।
अस्थायी उपयोग ( temporary use ) के लिए डेटा स्टोर करती है ।
यह ऐसे प्रोग्राम को संग्रहीत ( स्टोर ) करती है जो छोटी अवधि में लिएसंग्रहीत ( स्टोर ) किए जा सकते हैं ।
कैश मेमोरी की कुछ सीमाएं भी हैं ।
कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है ।
यह बहुत महंगी होती है ।

1.ऑप्टिकल डिस्क, WORM डिस्क/सीडी रिकॉर्डबल डिस्क, डिजिटल वर्सटाइल डिस्क (डी.वी.डी.), ब्लू – रे डिस्क, पेन ड्राइव/फ्लैश मेमोरी (optical disc, worm disc/CD record disc, digital versatile disc(D.V.D), blue-ray disc, pen driver/flash memory)

स्पीकर (speaker)

यह मल्टीमीडिया कंप्यूटर का एक हिस्सा है । स्पीकर ध्वनि विस्तारक ( amplifiers ) का इस्तेमाल करते है जो कम्पन ( vibrate ) के द्वारा ध्वनि का निर्माण करते है और ऑडियो आउटपुट प्रदान करते है ।

1.सुपर कंप्यूटर, स्मार्ट मीडिया कार्ड, सिक्योर डिजिटल कार्ड (SD Card), सुपर कंप्यूटर के कार्यक्षेत्र (super camputer, smart media card, secure digital card(SD card), working area of supercomputer)

मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर (multimedia projector)

लोगों की एक बड़ी संख्या के लिए कंप्यूटर आउटपुट प्रदर्शित करने के लिए , मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है । यह व्यापक रूप से मीटिंग्स और कांफ्रेंस के दौरान प्रेजेंटेशन दिखाने के लिए उपयोग में लिया जाता है ।

1.कंप्यूटरों का वर्गीकरण, हाइब्रिड कम्प्यूटर्स, एनालॉग कम्प्यूटर्स, डिजिटल कम्प्यूटर (computer classification, hybrid computer, analog computers, digital computers)


2.प्राइमरी मेमोरी ( मैन मैमोरी ), मैमोरी, मेग्नेटिक मेमोरी (primary memory(men memory), memory, magnetic memory)


3.रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), RAM के प्रकार, रीड ओनली मेमोरी (ROM) (random access memory(ram), types of ram, read only memory(rom)


4.प्राइमरी मेमोरी, हार्ड डिस्क, हार्ड डिस्क ड्राईव, ROM के प्रकार (primary memory, hard disk, hard disk driver, rom types)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *