हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, विडाजत, यूटिलिटीज (hardware or software, system software, operating system, Windows OS, utilities)

हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर (hardware or software)

हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर हम कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपन्न कर सकते है । असल में सभी प्रक्रियाएँ हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की मदद से कि जाती है जो किसी एक सेकण्डरी मेमोरी डिवाइस में संग्रहित हो जाती है । सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक और नाम है । सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का संग्रह है जो एक विशेष प्रयोजन ( स्पेशल पर्पस ) के लिए लिखा गया है । एक प्रोग्राम कुछ भी नहीं बस एक निर्देशों का समूह है जो की किसी एक विशेष प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा गया है । सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार हैं : सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर । इन दोनों सॉफ्टवेयरों के अपने अपने कार्य क्षेत्र है |

1.कंप्यूटर से परिचय, कंप्यूटर की पीढ़िया (computer se prichaya, computer ki pidhiya)

सिस्टम सॉफ्टवेयर (system software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पहले उपयोगकर्ता से सूचना का आदान प्रदान करता है और फिर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है । सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को अपने आंतरिक संसाधनों का प्रबंधन करने में मदद करता है । सिस्टम सॉफ्टवेर सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं है , बल्कि कई प्रोग्रामों का एक संग्रह है ।

प्रोग्राम्स के महत्वपूर्ण घटक निम्न प्रकार है|

1.एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वेब ब्राउज़र के नाम, डिवाइस ड्राइवर (application software, web browser ke name, device driver)

ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system ) :

ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो की कंप्यूटर हार्डवेयर और साफ्टव संसाधनों ( सीपीयू , मेमोरी , इनपुट और आउटपट आदि ) का प्रबंधन और कंप्यटर प्रोग्राम के लिए आम सेवाए प्रदान करता है ।

यह कंप्यूटर और उपयोगकर्ता ( यजर ) के बीच एक इंटरफेस प्रदान करता है ।

1.वीर कल्लाजी, कल्ला राठौड़, हड़बू जी (veer kallaji, kalla rathor, harabu ji)

विडाजत ( Windows OS )

कंप्यटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है ।

लिनक्स और यूनिक्स ओएस भी कुछ विशेष प्रकार की एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया जाता हाव कई प्रकार के होते हैं

जैसे एम्बेडेड ( embedded ) , वितरित ( distributed ) , वास्तविक समय ( real time ) आदि

1.राजस्थान के लोकवदेता, रामदेवजी (rajasthan ke lockvadevta, ramdevji)

यूटिलिटीज : (utilities)

विभिन्न प्रकार की सेवाएँ हैं जो की ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा प्रदान की जाती हैं ।

यूटिलिटीज जैसे डिस्क फ्रेग्मेंटर अवांछनीय फ़ाइल को हटाने एवं डिस्क के संसाधनों को पूर्ण रूप से काम में लेने के लिए उपयोगी होती हैं ।

इस सुविधा के द्वारा हम डिस्क स्पेस को भी व्यवस्थित कर सकते हैं ।


1.महानायक पाबूजी (mahanayak pabuji)


2.साँपों के देवता गोगाजी (sapo ke devta goga ji)


3.जाट लोकदेवता तेजाजी (jaat lockdevta tejaji)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *