पॉइंटिंग डिवाइस, टच – पैड, ट्रेक पॉइंट, ट्रैकबॉल (pointing device, touch-pad, track point, trackball)

पॉइंटिंग डिवाइस (pointing device)

पॉइंटिंग डिवाइस
पॉइंटिंग डिवाइस

ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ( GUIs ) , जो कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैं , में स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति बताने के लिए पोइंटिंग डिवाइस की आवश्यकता होती है । पॉइंटिंग डिवाइसेज़ निम्न प्रकार से हैं , जैसे : माउस , ट्रैकबॉल , टच पैड , ट्रैक बिंदु , ग्राफ़िक्स टैबलेट , जोयस्टिक एवंटचस्क्रीन ।

अधिकतर पॉइंटिंग डिवाइसेज़ कंप्यूटर से एक यूएसबी ( USB ) पोर्ट के माध्यम से जुड़े होते हैं ।

1.ऑप्टिकल मार्क रिडर (OMR)

टच – पैड touch-pad

आजकल अधिकांश लैपटॉप कंप्यूटर्स में एक टच – पैड पॉइंटिंग डिवाइस होती है ।

यूजर टच – पैड की सतह पर उंगली को फिराकर या फिसला कर स्क्रीन पर कर्सर को एक जगह से दूसरी जगह मूव ( move ) करते हैं । लेफ्ट एवं राईट क्लिक बटन पैड के नीचे स्थित होते हैं । टच – पैड इस्तेमाल करने के लिये माउस कि अपेक्षा बहुत कम जगह कि जरुरत पड़ती है और इनमें कोई मूविंग ( चलित ) भाग भी नहीं होता है ।


1.इनपुट डिवाइस, कीबोर्ड, माउस (input device, keyboard, mouse)

ट्रेक पॉइंट track point

आईबीएम थिंक पैड जिसमें प्रायः टच पैड के लिए जगह नहीं होती है के अंदर प्राय : एक ट्रैक पॉइंट होता है जो कि एक छोटी रबर प्रोजेक्शन कीबोर्ड की keys के बीच एम्बेडेड होता है ।

ट्रेक पॉइंट एक छोटे जोयस्टिक की तरह कार्य करता है ।

इसे कर्सर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

1.कम्प्यूटर सिस्टम के लाभ, प्रोसीजर, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, डेटा (computer system ke labh, procedure, software, hardware, deta)

ट्रैकबॉल (trackball)

ट्रैकबॉल भी एक माउस की तरह ही होता है , जिसमें बॉल शीर्ष ( टॉप ) पर स्थित होती है ।

हम ट्रैकबॉल को रोल करने के लिए उंगलियों का उपयोग करते हैं

और आंतरिक रोलर्स इस मूवमेंट को सेंस करके निर्देशों को कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं । ट्रैकबॉल डेस्क पर स्थिर बनी रहती है , और इसकी वजह से हमें ट्रैकबॉल का उपयोग करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है ।

आजकल ऐसे ऑप्टिकल ट्रैकबॉल उपलब्ध हैं

जिनमें रोलर्स की जरूरत नहीं होती है जिससे व्हील्स के गंदे होने की भी कोई समस्या नहीं होती है|

1.कंप्यूटर की विशेषताएं, सीमा लिमिटेशन (computer ki vishesataye, sima limiteshan)


2.कंप्यूटर की पीढ़िया (computer ki pidhiya)


3.हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर, सिस्टम सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, विडाजत, यूटिलिटीज (hardware or software, system software, operating system, Windows OS, utilities)


4.कंप्यूटर से परिचय, कंप्यूटर की पीढ़िया (computer se prichaya, computer ki pidhiya)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *