भारतीय रेल एशिया में सबसे बड़ी तथा विश्व में दूसरी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है
भारतीय रेल का मूल मंत्र सुरक्षा संरक्षा एवम समय पालन है
भारत में सर्वप्रथम रेलवे व्यवस्था की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में मुंबई से थाणे (34 किलोमीटर) के बीच लॉर्ड डलहोजी के शासनकाल में प्रारंभ हुई थी जिसका नाम ब्लैक ब्यूटी था
देश में प्रथम विद्युत रेल 3 फरवरी 1925 को मुंबई (V.T.) से कुर्ला के बीच चलाई गई थी
डेक्कन क्वीन बिजली चलित प्रथम ट्रेन थी
भारतीय रेलवे एक्ट 1890 में पारित किया गया था
रेलवे भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता संस्थान है
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में लॉर्ड कर्जन के समय की गई थी
भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ था
देश में पहली मेट्रो रेल 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में दमदम से टोलीगंज तक दूसरी मेट्रो रेल सेवा दिल्ली में 24 दिसंबर, 2002 को शहादरा से तीस हजारी के बीच प्रारंभ हुई
IRCTC का पूरा अर्थ है इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी में विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक कुल 4286 किलोमीटर तक जाती है