कंप्यूटर मेमोरी (computer memory)
मेमोरी मानव मस्तिस्क के सामान है । कंप्यूटर मेमोरी डाटा एवं इनफार्मेशन को स्टोर करता है । कम्प्यूटर मेमोरी एक भंडारण स्थान ( स्टोरेज स्पेस ) है जहाँ वह डाटा और इनफार्मेशन रखा जाता है जिसको प्रोसेस ( संसाधित ) किया जाना है । मेमोरी तीन प्रकार की होती है : कैश ( Cache ) मेमोरी , प्राईमरी मेमोरी / मुख्य मेमोरी और सैकंडरी मेमोरी ।
2.प्रिंटर, इम्पैक्ट प्रिंटर, लाइन प्रिंटर, नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (printer, impact printer, line printer, non impact printer)
कैश मेमोरी (cache memory)
( Cache ) कैश मेमोरी बहुत ही उच्च गति अर्द्ध कंडक्टर ( semi conductor ) मेमोरी होती है जो सीपीय और मुख्य मेमोरी ( main memory ) की गति बढ़ा देती है ।यहाँ डाटा और प्रोग्राम के उस भाग को रखा जाता जो सीपीयू ( CPU ) द्वारा बार – बार इस्तेमाल किया जाता है ।डेटा और प्रोग्रामों के कुछ भाग ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा डिस्क से कैश मेमोरी में स्थानांतरित किए जाते हैं जहाँ सीपीयू उन को एक्सेस ( access ) कर सकता है ।
कैश मेमोरी के निम्नलिखित लाभ हैं :
कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी से तेज होती है ।
यह मुख्य मेमोरी की तुलना में कम समय ( access time ) का उपयोग करता है ।
अस्थायी उपयोग ( temporary use ) के लिए डेटा स्टोर करती है ।
यह ऐसे प्रोग्राम को संग्रहीत ( स्टोर ) करती है जो छोटी अवधि में लिएसंग्रहीत ( स्टोर ) किए जा सकते हैं ।
कैश मेमोरी की कुछ सीमाएं भी हैं ।
कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है ।
यह बहुत महंगी होती है ।
स्पीकर (speaker)
यह मल्टीमीडिया कंप्यूटर का एक हिस्सा है । स्पीकर ध्वनि विस्तारक ( amplifiers ) का इस्तेमाल करते है जो कम्पन ( vibrate ) के द्वारा ध्वनि का निर्माण करते है और ऑडियो आउटपुट प्रदान करते है ।
मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर (multimedia projector)
लोगों की एक बड़ी संख्या के लिए कंप्यूटर आउटपुट प्रदर्शित करने के लिए , मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है । यह व्यापक रूप से मीटिंग्स और कांफ्रेंस के दौरान प्रेजेंटेशन दिखाने के लिए उपयोग में लिया जाता है ।
4.प्राइमरी मेमोरी, हार्ड डिस्क, हार्ड डिस्क ड्राईव, ROM के प्रकार (primary memory, hard disk, hard disk driver, rom types)