आउटपुट डिवाइस (output device)
मॉनिटर (monitor)
आउटपुट की सॉफ्ट कॉपी को डिस्प्ले करने के लिए सबसे लोकप्रिय डिवाइस एक मॉनिटर है । यूजर मॉनिटर के द्वारा आउटपुट को स्क्रीन पर देख / पढ़ सकता है ।
1.पॉइंटिंग डिवाइस, टच – पैड, ट्रेक पॉइंट, ट्रैकबॉल (pointing device, toch-pad, track point, trackball)
CRT मोनिटर (CRT monitor)
CRT मोनिटर एक परम्परागत आउटपुट डिवाईस रहा है । ये एक टीवी के समान होता है । एक CRT मॉनिटर एक बड़ी कैथोडरेट्यूब होती है जो कि अलग अलग पॉवर की इलेक्ट्रॉन बीम का उपयोग करके स्क्रीन के ऊपर पिक्चर बनाती है | मॉनिटर स्क्रीन का आकार विकर्ण ( diagonally ) रूप में इंच में मापा जाता है । मॉनिटर का रिज़ॉल्यूशन पिक्सल्समें मापा जाता है , एक मॉनिटर कितने पिक्सल्स स्क्रीन पर होरीज़ोंटेली एवं वर्टिकली प्रदर्शित ( डिस्प्ले ) कर सकता है , ये उसका रिज़ॉल्यूशन कहलाता है , उदाहरण के तौर पर 800X600 , 1024X768 आदि । पिक्सल बहुत ही छोटे डॉट्स से बने होते हैं , जिन्हें मिलाकर किसी भी इमेज को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है ।
स्क्रीन पर डॉट्स के बीच की रिक्त जगह को डॉट पिच कहा जाता है ।
एक स्क्रीन में जितने छोटेडॉट पिच होंगे उस स्क्रीन पर पिक्चर की क्वालिटी उतनी ही बेहतर रहेगी ।
2.इनपुट डिवाइस, कीबोर्ड, माउस (input device, keyboard, mouse)
फ्लेट पैनल मोनिटर(flat panel monitor)
एक फ्लैट पैनल मॉनिटर आम तौर पर कंप्यूटर से आउटपुट प्रदर्शित करने के लिए एक एलसीडी ( लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले – Liquid Crystal Display ) का उपयोग करता है । LCD कई पतली परतों ( लेयर ) से मिलकर बनती है , जब प्रकाश इन परतो से गुजरता है तो ये प्रकाश का ध्रुवीकरण करती है | एक परत ( लेयर ) का ध्रुवीकरण , जिसमे की लम्बे पतले अणु ( long thin molecules ) होते है जिसको क्रिस्टल डिस्प्ले ( crystal display ) कहा जाता है , को पिक्सेल लेवल पर नियंत्रित किया जा सकता है जिससे पिक्सेल को हल्का या गहरा बनाया जा सकता है है । एलईडी ( LED ) प्लाज्मा डिस्प्ले भी एक फ्लैट पैनल तकनीक ही है जो कि आजकल सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है , विशेष रूप से लैपटॉप में । CRT मोनिटर की तुलना में फ्लैट पैनल बहुत हल्का होता है । आज जो सबसे अधिक और नवीनतम एलसीडी उपयोग की जाती है
उसमे थीन फिल्म ट्रांजिस्टर ( thin film transistor TFT ) उपयोग में लिया जाया है
एवं हर एक पिक्सेल को नियंत्रित किया जाता है
इसलिए पिक्चर क्वालिटी वव्युइंग एंगल ( viewing angle ) बहुत बेहतर हुआ है । LED मॉनीटर्स लाइट एमिटिंग डायोड यूज़ करते है
जो मॉनिटर में परफॉरमेंस बूस्टर ( प्रदर्शन बढ़ाने वाली ) का काम करती है ।LED मोनिटर मलरूप से LCD मॉनिटर है
जिसमे LED backlight लगा हुआ है जो LCDpanelको रौशनीव शक्ति देता है ।
2.कंप्यूटर की विशेषताएं, सीमा लिमिटेशन (computer ki vishesataye, sima limiteshan)