CTET Exam Notes : Child Development and Pedagogy (CDP)
in Hindi Medium
Topic : Critical perspective of the construct of Intelligence
बुद्धिलब्धि एवं उसका मापन:-
बुद्धि परीक्षण का आधार मानसिक एवं शारीरिक आयु के मध्य का संबंध है। बुद्धि परीक्षा के परिणाम बुद्धि लब्धि के द्वारा दिखाये जाते है। बुद्धि लब्धि मानसिक आयु के अभाव में मापी नही जा सकती।
मानसिक आयु:-
मानसिक आयु बालक या व्यक्ति की सामान्य मानसिक योग्यता बताती है। गेट्स के अनुसार मानसिक आयु हमें किसी व्यक्ति की बुद्धि परीक्षा के समय बुद्धि परीक्षा द्वारा ज्ञात की जाने वाली सामान्य मानसिक योग्यता के बारे में बताती है।
बुद्धिलब्धि का अर्थ:-
बुद्धिलब्धि, बालक या व्यक्ति की सामान्य योग्यता के विकास की गति बताती है। कोल के शब्दों में ‘‘बुद्धिलब्धि यह बताती है कि मानसिक योग्यता में किस गति से विकास हो रहा है।’’
अवश्ये पढ़े: बुद्धि की परिभाषा एवं सिद्धातं
बुद्धिलब्धि निकालने की विधि:- मानसिक आयु का विचार आरंभ करने का श्रेय बिने को प्राप्त है। बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र –
बुद्धि परीक्षण के प्रकार :-
अवश्ये पढ़े: बुद्धि परीक्षण की उपयोेगिता
नोट: आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, कृपया कमेंट करके ज़रूर बताए ।