कंप्यूटरों का वर्गीकरण (computer classification)
कंप्यूटर अपने डेटा प्रसंस्करण क्षमता ( data processing capabilities ) के आधार पर कंप्यूटरों का वर्गीकरण किया जा सकता है । कम्प्यूटर उनके उद्देश्य , डेटा को संभालने की क्षमता , कार्यक्षमता , आकार , भंडारण क्षमता और प्रदर्शन के हिसाब से वर्गीकृत किए गए हैं ।
1.कंप्यूटर की विशेषताएं, सीमा लिमिटेशन (computer ki vishesataye, sima limiteshan)
ऑपरेटिंग सिद्धांतों के आधार पर वर्गीकरण (classification based on operating principles)
ऑपरेटिंग सिद्धांतों और डेटा को संभालने की क्षमता के आधार पर कंप्यूटर को निम्नलिखित तीन भागोंबांटा गया है : एनालॉग कम्प्यूटर , डिजिटल कम्प्यूटर और हाइब्रिड कंप्यूटर।
1.कंप्यूटर की पीढ़िया (computer ki pidhiya)
एनालॉग कम्प्यूटर्स (analog computers)
एनालॉग कम्प्यूटर ( Analog computers ) मापन के सिद्धांतों पर कार्य करता है
और जो भी माप प्राप्त होता है उसे डेटा में परिवर्तित कर देता है ।
एनालॉग कम्प्यूटर वॉल्टेज , तापमान , तथा करंट आदि की मात्रा को मापने के लिए उपयोग किए जाते हैं
ये कम्प्यूटरसीधेनम्बरों पर ऑपरेट नहीं करते हैं ।
डिजिटल कम्प्यूटर (digital computers)
ये कम्प्यूटर्स ( Digital Computers ) इनफार्मेशन के डिजिटल फॉर्म में काम करते है ।
ये कम्प्यूटर ज्यादा शुद्धता और तेज गति से ऑपरेट करते हैं । ये कंप्यूटर गिनती ( operate bycounting ) से कार्य करते हैं
| ये कम्प्यूटर सामान्य प्रयोजन अनुप्रयोगों और डेटा की विशाल मात्रा को प्रोसेस करने में उपयोग किए जाते हैं ।
1.कंप्यूटर से परिचय, कंप्यूटर की पीढ़िया (computer se prichaya, computer ki pidhiya)
हाइब्रिड कम्प्यूटर्स (hybrid computer)
ये कम्प्यूटर ( Hybrid Computers ) डिजिटल और एनालॉग कम्प्यूटर , दोनों ही कम्प्यूटरों के फीचर को प्रद्रशित करते है |
हाइब्रिड कंप्यूटर सिस्टम सेटअप एक लागत प्रभावी जटिल सिमुलेशन को प्रदर्शीत करने का तरीका प्रदान करता है ।
ये कम्प्यूटर्स एक नियंत्रक ( controller ) के समान कार्य करते हैं और लॉजिकल ऑपरेशन प्रदान करते हैं ।
आकार , भण्डारण की क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण (classification based on size storage capacity and performance)
कंप्यूटर एक बड़े कमरे , लेपटॉप या मोबाइल के माईक्रो कन्ट्रोलर ( controller ) और एम्बेडेड सिस्टम तक के आकार के हो सकते हैं ।
इस प्रकार के चार कम्प्यूटर्स है : सुपर कंप्यूटर , मैनफ्रेम कंप्यूटर , मिनी कंप्यूटर और माइक्रो कंप्यूटर ।