WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंप्यूटर से परिचय, कंप्यूटर की पीढ़िया (computer se prichaya, computer ki pidhiya)

कंप्यूटर से परिचय (computer se prichaya)

कंप्यूटर से परिचय
कंप्यूटर से परिचय

जोकि कंप्यूटर से परिचय एक मशीन है जोकि हर इंसान के जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा रहा है । वेब प्रौद्योगिकी , इंटरनेट और मोबाइल फोन की क्रांति ने ज्ञान के नए आयाम स्थापित किये है और एक नयी विचार प्रक्रिया को जीवन दिया है । कंप्यूटर पर सतत अनुसंधान एवं विकास की गति के साथ हम यह कह सकते हैं कि यह हमें जीवन में नए नए अनुभवों से अवगत करवाता रहेगा पर्सनल कंप्यूटर गणना , डिजाइन और प्रकाशन प्रयोजनों के लिए छात्रों , इंजीनियरों , रचनात्मक लेखकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है ।

कंप्यूटर ने सीखने की प्रक्रिया को भी बढ़ाया है ।

विद्यार्थी कक्षा में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा है

या पीसी ( पर्सनल कंप्यूटर ) के साथ घर पर बैठ कर भी पढ़ सकते हैं ।

इंटरनेट प्रौद्योगिकी से हर व्यक्ति के दरवाजे पर सभी जानकारी लाना संभव हआ है ।

लोग अब पूछताछ , बैंकिंग , शॉपिंग और कई और अधिक अनुप्रयोगों के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं अब हम सूचना सुपर हाइवे के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर का एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती है ।

1.एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वेब ब्राउज़र के नाम, डिवाइस ड्राइवर (application software, web browser ke name, device driver)

कंप्यूटर की पीढ़िया (जेनरेशन) (computer ki pidhiya(jenaretion)

हम कंप्यूटर पीढ़ियों को पांच मुख्य अवधियों में विभाजित कर सकते है ।

हर पीढ़ी के कंप्यूटरों को उनके द्वारा उपयोग में ली जाने वाली तकनीक के आधार पर परिभाषित किया गया है । समय के गुजरने के साथ – साथ नए प्रौद्योगिकीय नवाचारों ने जगह ली है और हर बड़ती पीढी के साथ कंप्यूटर की दक्षता में वृद्धि हुई है

तथा प्रसंस्करण की लागत में कमी आई है ।

1.वीर कल्लाजी, कल्ला राठौड़, हड़बू जी (veer kallaji, kalla rathor, harabu ji)


2.राजस्थान के लोकवदेता, रामदेवजी (rajasthan ke lockvadevta, ramdevji)


3.महानायक पाबूजी (mahanayak pabuji)


4.साँपों के देवता गोगाजी (sapo ke devta goga ji)



Leave a Comment