जनजाति कल्याण कार्यक्रम, janjati kalyan karyakram
उप योजना प्रारंभ – 1974 – 75 (प्रो .एस.सी. दुबे समिति की अनुशंसा पर ) – सम्मिलित क्षेत्र- चित्तौड़गढ़ ,बांसवाड़ा ,डूंगरपुर , उदयपुर व सिरोही की 23 पंचायत समितियां उद्देश्य- सम्मिलित क्षेत्र के जनजाति लोगों का सामाजिक व जनजाति कल्याण कार्यक्रम व आर्थिक विकास करना
जननी एक्सप्रेस योजना, मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना (janani express, mukhyamantri shubh lakshmi yojana)
परिवर्तित क्षेत्र विकास कार्यक्रम (माडा), parivartit chetra vikas karyakram
प्रारंभ – 1978-79
सम्मिलित क्षेत्र- (13)- भीलवाड़ा ,अलवर ,धौलपुर , उदयपुर, बूंदी ,चित्तौड़गढ़, सिरोही ,कोटा, झालवाड़ा ,पाली, सवाई माधोपुर, टोंक एवं जयपुर !
राजस्थान के प्रतिहार राजवश (rajasthan ke partihar rajvansh)
बिखरी जनजाति विकास कार्यक्रम (माडा कलस्टर), bikhari janjati vikas karyakram
प्रारंभ – 1979
सम्मिलित क्षेत्र- झालवाड़ा बूंदी ,कोटा ,अजमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर ,भरतपुर जिलों के 5000 से अधिक जनसंख्या वाले गांव जिसमें जनजाति की जनसंख्या 50% से अधिक हैं सम्मिलित क्षेत्र इसमें ऐसे 11कलस्टरों की पहचान की गई
मण्डोर के प्रतिहार राजवश (mandhor ke partihar rajvansh)
सहरिया विकास कार्यक्रम, sahariya vikas karyakram
प्रारंभ – 1977-78
सम्मिलित क्षेत्र- बारा जिले की शाहाबाद व किशनगंज पंचायत समितियां
मुख्यमंत्री राजश्री योजना (mukhyamantri rajshree yojana)
अनुप्रति योजना, anuprati yojana
प्रारंभ – 2005-06 से इस योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों को भारतीय सिविल परीक्षा (आई.सी.एस) वे राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न स्तरों पर सफल रहने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं
अनुप्रति योजना में वर्ष 2008 में संशोधित किया गया जिसके पश्चात sc/st छात्रों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात राष्ट्रीयकृत उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन हेतु प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय में प्रवेश के पश्चात प्रोत्साहन राशि दिए जाने का भी प्रावधान किया गया इसके लाभ (एस.बी.सी.) को भी मिलेगा
जननी सुरक्षा शिशु योजना (janni suraksha shishu yojana)
अनुसूचित क्षेत्र , नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना, anusuchit chetra, nishulk escooty vitran yojana
(टी.एस.पी) एवं सहरीया क्षेत्र की 9 से 12 कक्षा की छात्राओं के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना जनजातीय परिवारों की बालिकाओं को शिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु अनुसूचित क्षेत्र की जनजाति एवं सहरिया परिवारों की 9वीं व 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं की नि:शुल्क साइकिल वितरण की जाती है
नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना, nishulk escooty vitran yojana
इस योजनातर्गत जो जनजाति छात्राएं 10 वा या 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 65% अंक प्राप्त करती हैं उन्हें सरकार द्वारा नि:शुल्क स्कूटी प्रदान की जाती है
3.राजस्थान में सहकारिता आंदोलन (rajasthan me sahakarita aandolan)