WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आमजा माता, कुशाला माता, हर्षद माता, बीजासण माता,वीरातरा माता (aamaja mata, kushala mata, harshad mata, bijasan mata, veeratra mata)

हर्षद माता (harshad mata)

हर्षद माता
हर्षद माता

त्रिपुरा में हरसिद्धि हर्षद माता का मंदिर आभानेरी दौसा में स्थगित है ।

वर्तमान में यह मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है । मंदिर परिसर में अम्बिका सैकड़ों मूर्तियाँ एवं प्रस्तर स्थापत्य बिखरा पड़ा है । माता मंदिर का निर्माण 8वीं – 9वीं सदी में आभानगरी सोनार ( आभानेरी ) के राजा चाँद निकुंभ ने निर्माण करवाया था ।

मंदिर के नोसर निकट ही प्रसिद्ध ‘ चाँद बावड़ी ‘ स्थगित है ।

1.मेहाजी, तल्लीनाथ जी (mehaji, tallinath ji)

आमजा माता (aamaja mata)

भीलों की आराध्य देवी आमजा माता का मन्दिर केलवाड़ा ( उदयपुर ) में उपस्थित है ।

मन्दिर में दो पुजारी होते हैं एक भील भोपा तथा दूसरा ब्राह्मण पुजारी होता है।

यहाँ पर प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ला अष्टमी को विशाल मेला का आयोजन होता है ।

इस दिन मध्यरात्रि के समय यहाँ का भोपा अगले वर्ष के सम्बन्ध में भविष्यवाणियाँ का बखान करता है।


1.मामाजी, देव बाबा, वीर बिग्गाजी (mamaji, dev baba, veer biggaji)

कुशाला माता (kushala mata)

चामुण्डा माता का अवतार मानी जाने वाली कशाली माता का चामुण्डा मंदिर बदनौर ( भीलवाड़ा ) में स्थगित है जहाँ प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्ण एकादशी से अमावस्या तक मेला का आयोजन होता है ।

महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित कुशाला माता मंदिर के निकट ही’ इनकी बहन बैराढ़ माता का मंदिर भी स्थगित है ।

1.भूरिया बाबा गौतमेश्वर, हरिराम बाबा, इंगजी – जवारजी (bhuriya baba gotameswer, hariram baba, engaji – javaraji)

बीजासण माता (bijasan mata)

बूंदी जिले के इन्द्रगढ़ में स्थगित बीजासण माता का मंदिर हाडौती , अँचल में शक्ति पूजा का महत्त्वपूर्ण केन्द्र है

बीजासण माता को ‘ इन्द्रगढ़ माता के नाम से भी जाना जाता है ।


1.राजस्थान की लोक देवियां, करणी माता, राव शेखाजी, करणी के वंशज (rajasthan ki deviya, karni mata, rav shekhaji, karni ke vanshaj)

वीरातरा माता (veeratra mata)

बाड़मेर जिले में चौहटन के निकट लाख एवं मुद्गल के वन क्षेत्र में वीरातरा माता का प्रसिद्ध मंदिर उपस्थित है ।

वीरातरा माता को भोपों की कुलदेवी माना जाता है ।


2.बूंदी के हाड़ा चौहान, राव सुरजन हाड़ा, राव भोज, राव रतन, राव शत्रुशाल हाड़ा (bundi ke hadha chohan, rav surajana hadha, rav bhoj, rav ratan, rav shatrushala hadha)

1.कोटा के हाड़ा चौहान, राव भावसिंह हाड़ा, राव माधोसिंह, राव जगतसिंह (kota ke hadha chohan, rav bhavsingh hadha, rav madhosingh, rav jagatsingh)


3.जॉयस्टिक्स, ग्राफिक्स टैबलेट, स्कैनर, मिडी डिवाइस, मैग्नेटिक इंक करैक्टर रेकोग्निशन (joysticks, graphics tablet, scanner, midi device, magnetic ink character recognition)


Leave a Comment