WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, जनता जल योजना, dang chetriya vikas karyakram, janta jal yojana

डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, dang chetriya vikas karyakram

डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम
डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम

राजस्थान के पूर्वी और दक्षिणी- पूर्वी जिलों के दस्युओ से प्रभावी डांग क्षेत्र में आर्थिक ,सामाजिक एंव अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास तथा अतिरिक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं गए उद्देश्य से डांग के बजट में पुनः प्रारंभ करने की घोषणा के अनुसरण से डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम प्रारंभ की गई है योजना राजस्थान के 8 जिलों (करौली ,सवाई माधोपुर, कोटा ,बारा, बूंदी ,धौलपुर ,भरतपुर, झालावाड़) में संचालित है

यह योजना भी राजस्थान सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (rashtriya shay niyantran karyakarm)

डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम का उद्देश्य;-

राजस्थान के पूर्व एवं दक्षिणी -पूर्वी जिला में दस्युओं में प्रभावित क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा आधारभूत सुविधाओं के साथ अतिरिक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना सामुदायिक परिसंपत्तियों एंव आधारभूत भौतिक संपत्तियों का सर्जन करना स्थानीय समुदाय को रोजगार की उपलब्धता एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करना

स्थानीय लोगों के परंपरागत कार्यों को विकसित करना एवं उनको जीविकोपार्जन के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना

डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के लाभ, dang chetriya vikas karyakram ke labh

स्थानीय समुदाय के लाभ एवं उपयोगिता का कोई भी सार्वजनिक कार्य कराया जा सकेगा

जिसमें राजकीय विभाग या पंचायती राज संस्था के स्वामित्व वाली सामुदायिक परिसंपत्तियों आधारभूत सुविधाओं के सर्जन के साथ साथ क्षेत्रीय विकास एवं रोजगार के अवसर सृजित हो सके सामुदायिक परिसंपत्तियों /आधारभूत भौतिक सुविधाओं के सृर्जित संबंधित कार्य में – नाली निर्माण /स्कूल भवन/ पेयजल आपूर्ति योजना/ हैंण्डपम्प /ट्यूबवेल/ पुलिया/ रपट निर्माण ,पर्यटन स्थलों पर आधारभूत सुविधाएं, चिकित्सालय /डिस्पेंसरी भवन /पशु चिकित्सालय/ भवन निर्माण/ सार्वजनिक शौचालय/ वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, जीविकोपार्जन से संबंधित परियोजना इत्यादि |

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (rashtriya aids niyantran karyakarm)

जनता जल योजना, janta jal yojana

जनता जल योजना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेंशन योजनाएं हैं जिनको जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार करने के उपरांत संचालन हेतु ग्राम पंचायतों को सुपुर्द किया जाता है वित्त विभाग की अ. शा .टिप दिनांक 1.11.10 के क्रम में इन योजनाओं में संचालन हेतु अनुदान 1 अप्रैल 2011 में सीधे ही पंचायती राज विभाग के बजट 2515 में दिया जा रहा है बीकानेर में जैसलमेर जिलों को छोड़कर शेष 31 जिलों की 222 पंचायत समितियों में 6523 जनता जल योजनाएं संचालित हैं

जिनमें 7301 अशंकालीन पम्प चालक कार्यरत है|

इन ‘योजनाओं का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है|

1.नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम

जनता जल योजना के उद्देश्य

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना

जनता जल योजना के लाभ, janta jal yojana ke labh

इन योजनाओं में संचालन हेतु वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा निम्न अनुदान दिया जा रहा है

विद्युत खर्च – वास्तविक उपयोग के आधार पर विद्युत खर्च हेतु पूर्ण राशि उपलब्ध की जा रही हैं

पम्प संचालन कर्मी (अंशकालीन श्रमिकों ) को – पम्प संचालन के लिए रुपए 83 प्रतिदिन के आधार पर (अधिकतम 26 दिवस के लिए ) कुल राशि रुपए 2158 प्रतिस्रोत प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है

अनुरक्षण एवं मरम्मत :-

सबमर्सिबल पम्प मरम्मत हेतु राशि रुपए 400 प्रति होर्स पावर, प्रतिवर्ष मोनो ब्लॉक पम्प हेतु राशि रुपया 1000 प्रति सेट, पंचायत समिति के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है

1.नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम (Niyamit tikakran karyakram, rashtriya kushth rog unmulan karyakram)


2.कंदरा सुधार कार्यक्रम, मरू विकास कार्यक्रम, मरू गोचर योजना (kandara sudhar karyakram, maru vikash karyakram, maru gochar yojana)


3.क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, मगरा,डांग क्षेत्र, मेवात क्षेत्र, सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (chetriya vikash karyakram, magra, dang chetra, simavarti chetra vikash karyakram)


Leave a Comment