किशोरी शक्ति योजना, kishori shakti yojana

भारत सरकार द्वारा सम्पोषित यह किशोरी शक्ति योजना राजस्थान के 10 जिलों – को छोड़कर शेष 23 जिलों में संचालित की गई है किशोरी शक्ति योजना के अंतर्गत स्कूल में जाने वाली /बीच में स्कूल छोड़ने वाली 11 से 18 वर्ष आयु की लड़कियों को पोषण और सेवाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है |11 – 18 वर्ष की आयु की बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को सुधारना शिक्षा की अनौपचारिक धारा के माध्यम से शिक्षा और कौशल उपलब्ध कराना|
महिला शक्ति पुरस्कार (mahila shakti purskar)
योजना के उद्देश्य –
ज्ञान के प्रति इच्छा जागृत करना और उन्हें उनकी नियमों को सुधारने में सहायता करना16 से 18 वर्ष की पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरी बालिकाओं को स्वरोजगार के प्रति उन्मूलन व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना स्वास्थ्य आरोग्य पोषण और परिवार कल्याण गृह प्रबंध और बच्चों की देखरेख के प्रति जागरूकता बढ़ाना
18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने और यदि संभव हो तो उसके पश्चात उसमें विवाह संबंधित समझ बनाना|
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, balika shiksha protsahan yojana
समाज के उत्थान और सक्रिय सदस्यों के रूप में विभिन्न क्रियाकलापों को आरंभ करने के लिए किशोर बालिकाओं को प्रोत्साहन देना|
योजना की पात्रता –
राजस्थान के 10 सबला जिलों को छोड़कर शेष 23 जिलों में पढ़ाई छोड़ चुकी 11 से 18 वर्ष की समस्त किशोरियों बालिकाएं|
योजना के लाभ-
आंगनबाड़ी केंद्र में स्टेशन से (कुपोषित बालिकाओं के सामान्य श्रेणी में आने पर , अन्य दो बालिकाओं का चयन ) 11 से 18 वर्ष की दो कुपोषित किशोरियों को सप्ताह में 6 दिन गर्भवती /धात्री माताओं के बराबर पूरक पोषाहार देना आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां के फायदे किशोरियों को बताना और वितरण स्वास्थ्य जांच करवाना
16 वर्ष से अधिक उम्र वाली किशोरियों को प्रजनन और यौन स्वास्थ्य की जानकारी देना तथा उनके प्रति प्रेरित करना
जीवन कौशल शिक्षा एवं सार्वजनिक सेवाओं की पहुंच|
1.अमृता(SHG) पुरस्कार योजना (amarta(shg) purskar yojna)