कंदरा सुधार कार्यक्रम प्रारंभ, kandara sudhar karyakram

सम्मिलित क्षेत्र– 8 दस्यु प्रभावित जिले- बूंदी, कोटा ,झालावाड़ ,बारा, करौली, सवाई माधोपुर ,भरतपुर व धौलपुर उद्देश्य- सम्मिलित क्षेत्र में कंदरा सुधार कार्यक्रम वह बीहडों के फैलाव को रोकने तथा बीहड़ क्षेत्रों की खोई हुई उत्पादन क्षमता को वापस प्राप्त करना
वित्त पोषण – केंद्र सरकार द्वारा
क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, मगरा,डांग क्षेत्र, मेवात क्षेत्र, सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (chetriya vikash karyakram, magra, dang chetra, simavarti chetra vikash karyakram)
मरू विकास कार्यक्रम,maru vikas karyakram
सम्मिलित क्षेत्र– 1977-78 में 11 जिलों में प्रारंभ यह कार्यक्रम वर्तमान में राजस्थान के 16 जिलों – बाड़मेर ,अजमेर, चूरू, बीकानेर ,जयपुर ,जालौर , हनुमानगढ़ ,जैसलमेर ,जोधपुर झुंझुनू ,राजसमंद, नागौर ,पाली, सीकर ,उदयपुर ,सिरोही के 85 विकास खंडों में प्रारंभ किया गया
उद्देश्य – मरुस्थलीयकरण की प्रक्रिया को रोकना प्रभावित क्षेत्रों में परिस्थितियां संतुलन बनाए रखना और उन क्षेत्रों में भूमि की उत्पादकता को जल संसाधनों में वर्दी करना
वित्त पोषण – केंद्र 75% व राजस्थान 25% !
मरू प्रसार रोक योजना (मरूकरण संधाती)( सी .डी .पी)
सम्मिलित क्षेत्र– राजस्थान के 10 मरुस्थलीय जिले- चूरू, बाड़मेर ,बीकानेर ,जालौर , जोधपुर, जैसलमेर ,झुंझुनू ,पाली, नागौर एवं सीकर
वित्त -पोषण– मरू विकास कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा पोषित है
सहरिया एवं कथौड़ी जनजाति रोजगार योजना (sahriya avam kathodhi janjati rojagar yojana)
सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम,sukha sabhavit chetra karyakarm
सम्मिलित क्षेत्र– राजस्थान के 11 जिलों यता – डूंगरपुर , अजमेर ,बांसवाड़ा, उदयपुर, बारा, कोटा ,झालवाड़ा, टोंक ,सवाई माधोपुर ,करौली एवं भरतपुर के 32 विकासखण्डों में लागू
वित्त पोषण – केंद्र 75% में राजस्थान 25%
हमारी बेटी एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना (mukhyamantri bi.pi.al jivan raksha kosh yojana, hamari beti axpress)
मरू गोचर योजना,maru gochar yojana
प्रारंभ – 2003 – 4
सम्मिलित क्षेत्र – 10 मरू जिले – चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, नागौर ,पाली ,जोधपुर ,झुंझुनू , जैसलमेर ,जालौर एवं सीकर
उद्देश्य– योजना में सम्मिलित मरुस्थलीय जिले में पारंपरिक जल स्रोत की बहाली तथा सुखा रक्षण के अन्य प्रभावी उपाय करना
वित्त पोषण – केंद्र 75% वे राजस्थान 25%
राष्ट्रीय सम विकास योजना, rashtriya sam vikas yojana
प्रारंभ– दसवीं पंचवर्षीय योजना अंतर्गत
सम्मिलित क्षेत्र – बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं झालवाड़ा