WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रिंटर, इम्पैक्ट प्रिंटर, लाइन प्रिंटर, नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (printer, impact printer, line printer, non impact printer)

प्रिंटर (printer)

प्रिंटर
प्रिंटर

इनफार्मेशन प्रिंटर को स्थायी पठनीय प्रारूप ( permanentreadable format ) में प्रदान करता है जिसे हम हार्ड कॉपी कहते है | आम तौर पर आउटपुट एक कागज पर छपा ( प्रिंट ) होता है । प्रिटर आउटपुट की गुणवत्ता ( क्वालिटी ) डीपीआई ( डॉट्स प्रति इंच ) में मापी जाती है ।प्रिटर को मोटे तौर पर इम्पैक्ट ( impact ) और नॉन इम्पैक्ट ( non – impact ) प्रिटर में वर्गीकृत किया जा सकता है ।

1.कंप्यूटरों का वर्गीकरण, हाइब्रिड कम्प्यूटर्स, एनालॉग कम्प्यूटर्स, डिजिटल कम्प्यूटर (computer classification, hybrid computer, analog computers, digital computers)

इम्पैक्ट प्रिंटर (impact printer)

करैक्टर प्रिटर इस प्रकार के आम तौर पर एक समय में एक करैक्टर प्रिंट कर सकते है ।

करैक्टर प्रिटर के सबसे लोकप्रिय उदाहरण डॉट मैट्रिक्स ( Dot Matrix ) प्रिटर और डेजी व्हील ( Daisy Wheel ) प्रिटर है ।

डॉट मैट्रिक्स प्रिटर प्रिंट हेडर में छोटे छोटे electromagnetically सक्रिय पिन होते हैं और साथ में एक इंक वाला रिबन होता है जो इम्पैक्ट से इमेज बनाता है । ये प्रिटर आम तौर पर धीमें होते है और शोर भी करते हैं । इन प्रिटर का इस्तेमाल बड़े – बड़े व्यापारिक या व्यवसायिक काम – काज में किया जाता है ।

जहां 80 और 132 कॉलम के पेज पर सतत मुद्रण ( continuous printing ) की ज़रुरत होती है ।

1.प्राइमरी मेमोरी ( मैन मैमोरी ), मैमोरी, मेग्नेटिक मेमोरी (primary memory(men memory), memory, magnetic memory)

लाइन प्रिटर (line printer)

लाइन प्रिटर एक समय में एक पूरी लाइन प्रिंट करता हैं ।

परंपरागत रूप से लाइन , चैन और ड्रम प्रिटर के रूप में वर्गिकृत किये जा सकते हैं ।

इस प्रकार के प्रिटर में एक प्रिंट हेड का उपयोग होता है जो की बहुत सारी पिनो के विधुत यांत्रिकी ( electromechanical mechanism ) द्वारा पेपर तथा प्रिंट हेड के मध्य उपस्थित एक रिबन के बार – बार छूने से वांछित अक्षरों को पेपर पर प्रिंट आकार देती है ।

इसकी गति प्रिंटर के गुणों के अनुसार 200 से 2000 लाइन प्रति मिनट हो सकती हैं ।

1.रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), RAM के प्रकार, रीड ओनली मेमोरी (ROM) (random access memory(ram), types of ram, read only memory(rom)

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर (non impact printer)

आमतौर पर नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर ज्यादा तेजी से प्रिंट करते है ।

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर इम्पैक्ट प्रिंटर की तुलना में और बिना आवाज़ या कम आवाज़ के साथ काम करते हैं ।

ये करैक्टर को प्रिंट करने के लिये इम्पैक्ट वाली डिवाइस का उपयोग नही करते है । कुछ लोकप्रिय नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर नीचे दिए गए है

1.सुपर कंप्यूटर, स्मार्ट मीडिया कार्ड, सिक्योर डिजिटल कार्ड (SD Card), सुपर कंप्यूटर के कार्यक्षेत्र (super camputer, smart media card, secure digital card(SD card), working area of supercomputer)


2.प्राइमरी मेमोरी, हार्ड डिस्क, हार्ड डिस्क ड्राईव, ROM के प्रकार (primary memory, hard disk, hard disk driver, rom types)


3.अवनद्ध वाघ, मृदंग वाघ, नौबत वाघ, ढोलक वाघ, नगाड़ा वाघ, चंग वाघ (avanadhd vaddh, mardang vaddh, nobat vaddh, dolak vaddh, nagaada vaddh, chang vaddh)

Leave a Comment