WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना, स्वविवेक जिला विकास योजना (nirmal gram purskar yojana, svaviveka jila vikas yojana)

 निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना  (nirmal gram purskar yojana)

 निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना
निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना

वर्ष 2003 में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के रूप द्वारा निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे स्वास्थ्य एवं बेहतर जीवन हेतु पहल करने वाली पंचायती राज संस्थाओं को प्रोत्साहित करने हेतु निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना की घोषणा की है वर्ष 2005 में पहली बार पुरस्कार वितरण किया गया|

इस पुरस्कार हेतु स्वच्छता के विभिन्न मांगों के आधार पर ग्राम पंचायतों का चयन किया जाता है|

ग्राम पंचायतों का चयन करते समय व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का उपयोग विद्यालय स्वच्छता आंगनबाड़ी स्वच्छता प्रचार प्रसार की गतिविधियां अस्वच्छता के सभी घटकों पर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है ग्राम पंचायतों को जनसंख्या के आधार पर पुरस्कार स्वरूप ₹1लाख से ₹10लाख तक का प्रावधान है जलापूर्ति की सुविधा युक्त एवं पानी की जांच कराने वाली ग्राम पंचायतों को ₹5लाख तक के अतिरिक्त पुरस्कार का भी प्रावधान है यदि पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायत घोषित होती हैं तो समिति को 15 से 20लाख रुपए तक का पुरस्कार एवं जिला परिषद की सभी ग्राम पंचायत से संबंधित जिला परिषद 30 लाख से 50 लाख तक के पुरस्कार का प्रावधान है|

संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (sampuran gramin rojgar yojana)(S.G.R.Y)

 स्वविवेक जिला विकास योजना (svaviveka jila vikas yojana)

राजस्थान में क्षेत्र के विकास की आवश्यकता एवं आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु जिला कलेक्टर के स्तर पर स्वयं विवेक से निर्णय लेकर विकास कार्य कराए जाने हेतु|

स्व विवेक जिला विकास योजना वर्ष 2005-06 से लागू की गई|

यह योजना शत-प्रतिशत राजस्थान सरकार से वित्तीय पोषित हैं|

सहरिया एवं कथौड़ी जनजाति रोजगार योजना (sahriya avam kathodhi janjati rojagar yojana)

योजना का उद्देश्य

क्षेत्र की आवश्यकता एवं उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों में क्षेत्र में जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य स्वीकृत कर योजना रोजगार के अवसर सृजित करना|

सामुदायिक परिसंपत्तियों एवं आधारभूत भौतिक संपत्तियों का सर्जन करना|

स्थाई समुदाय को रोजगार की आवश्यकता या उपलब्धता एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाना|

योजना के लाभ

जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाना|

बाढ़ ,अतिवृष्टि जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में आर्थिक संसाधन कलेक्टर के पास होने पर तुरंत राहत प्रदान करना|

1.डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, जनता जल योजना (dhang chetriya vikas karyakram, janta jal yojana)


2.मेवात क्षेत्रीय विकास योजना, जिला नवाचार निधि योजना (mevat chetriya vikas yojana, jila navachar nidhi yojana)


3.राजस्थान में रेल परिवहन (rajasthan me rel privahan)


Leave a Comment