WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की संस्कृति (rajasthan ki sanskarti)

राजस्थान की संस्कृति (rajasthan ki sanskarti)

राजस्थान की संस्कृति
राजस्थान की संस्कृति

यहाँ की धर्म प्रधान रही है अतः यहाँ राजस्थान की संस्कृति मूर्तियों , शिल्प कलाकृतियों , चित्रों एवं साहित्य में देवी – देवताओं को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है ।

प्रत्येक शुभ कार्य से पूर्व गणेश जी को न्यौता ( निमंत्रण ) देने की परम्परा है ।

राजस्थान में शादी का पहला निमंत्रण – पत्र रणथम्भौर ( रणतभंवर ) के गणेशजी को भेजने की परम्परा होती है ।

यहाँ पर प्रतिवर्ष व्यक्तिश : एवं डाक द्वारा हजारों लोग निमंत्रण पत्र पहुँचते हैं । यहाँ का पुजारी इन पत्रों को भगवान गणपति के सम्मुख रखकर कहता है |

1.बायो फ्यूल प्राधिकरण (bayo falula pradhikarn)


2.स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण योजना (svastha bhart missan gramin yojana)

‘ न्यौतो मानज्यो महाराज (nyoto manjyo maharaj)

ईसा पूर्व एवं ईसा के पश्चात् की विभिन्न सभ्यताओं के राजस्थान में मिले अवशेषों पर

विशेषकर सिक्कों पर विभिन्न देवी – देवताओं का अंकन इस बात का प्रमाण है कि प्राचीन समय में भी यहाँ की संस्कृति में देवी – देवताओं की सर्वोच्चता थी । चित्तौड़ के दुर्ग में स्थित विजय स्तम्भ अनेक महत्वपूर्ण भारतीय देवी – देवताओं की मूर्तियों को समेटे हुए है , इस स्तम्भ को भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष ‘ भी कहा गया है |कालीबंगा से प्राप्त मिट्टी के बर्तनों ( मृद्भाण्डौं ) पर मछली , कछुए एवं बतख का अंकन तत्कालीन निवासियों के प्रकृति प्रेम को उजागार करता है ।

माध्यमिका ( नगरी ) एवं रैढ़ ( टोंक ) से प्राप्त प्राचीन मूर्तियों में देवी हाथ में मीन ( मछली ) धारण किए हुए है ।

कृष्ण लीलाएँ ‘ राजस्थान की संस्कृति का एक विशिष्ट विषय है । यहाँ की मूर्तियों , मन्दिरों के तोरणद्वारों चित्रों , फड . पिछवाई , हस्तशिल्प आदि पर कृष्णलीला के विविध आयाम बड़ी संजीदगी से उल्लेखित हैं । नाथद्वारा , जयपुर , कामाँ , करौली , कोटा एवं ब्रज क्षेत्र कृष्ण लीलाओं के प्रधान केन्द्र रहे हैं । राजस्थानी भाषा अपनी मृदुता एवं सम्मानजनक सम्वोधन के रूप में संस्कृति की विशिष्ट वाहक है । वैसे तो सम्पूर्ण राजस्थान की भाषा ही मृदु है तथापि जोधपुर का निकटवर्ती क्षेत्र अपनी मीठी बोली के लिए प्रसिद्ध है ।

‘ पधारो सा यहाँ का प्रमुख सम्बोधन है , जो सबके दिल को छू लेता है ।

1.श्री योजना (Shree yojana)


2.संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (sampuran gramin rojgar yojana)(S.G.R.Y)


3.डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम, जनता जल योजना (dhang chetriya vikas karyakram, janta jal yojana)


Leave a Comment