कम्प्यूटर सिस्टम के लाभ (computer system ke labh)
परिभाषा – कम्प्यूटर सिस्टम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है । कंप्यूटर ऐसे उपकरणों से बने होते हैं , जो डेटा को इनपुट करते है , प्रोसेस करते है एवं स्टोर
करते है और इच्छित स्वरूप (desired format) में परिणाम देते है । डेटा का मतलब रॉ फैक्ट्स एंड फिगर्स है । डेटा एक इनपुट डिवाइस के माध्यम से , जैसे की कीबोर्ड , के माध्यम से कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है और कंप्यूटर की मेमोरी में संग्रहीत किया जाता है ।
इसके बाद यह दिए गए निर्देशों के सेट के अनुसार कार्य ( प्रोसेस ) करता है ।
कंप्यूटर परिणाम को आउटपुट डिवाइस के माध्यम से , जैसे की मोनिटर , प्रदर्शित करता है ।
कंप्यूटर डेटा संसाधित ( प्रोसेस ) करता है और जानकारी का उत्पादन करता है । कंप्यूटर केवल विद्युत संकेतों जैसे की बंद और चालू , को ही समझ सकते हैं जहाँ चालुका मतलब सर्किटON है एवं बंद का मतलब सर्किट OFF है ( बाइनरी सिग्नल्स ) कंप्यूटर एक सूचना प्रणाली ( इनफार्मेशन सिस्टम ) का हिस्सा है ।
सूचना प्रणाली के पांच भाग है – डेटा , हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर , प्रोसीजर एवं पीपल ( लोग ) : पीपल ( लोग ) : लोग सूचना प्रणाली के पांच भागों में से एक है । कंप्यूटर के द्वारा लोगों को अधिक उत्पादक और प्रभावी ( मोरप्रोडक्टिव एंड इफेक्टिव ) बनाया जा सकता है ।
1.कंप्यूटर की विशेषताएं, सीमा लिमिटेशन (computer ki vishesataye, sima limiteshan)
प्रोसीजर (procedure)
यह वे नियम या दिशा निर्देश है जोकि लोग सॉफ्टवेयर , हार्डवेयर एवं डाटा का उपयोग करते समय पालन करते है ।
इन प्रक्रियाओं को आमतौर पर कंप्यूटर विशेषज्ञों द्वारा लिखा व पुस्तिकाओं में दर्ज किया गया हैं ।
1.कंप्यूटर की पीढ़िया (computer ki pidhiya)
सॉफ्टवेयर (software)
एक प्रोग्राम जो दिशा निर्देशों का सेट होता है और कंप्यूटर को बताता है
की स्टेप बाय स्टेप कैसे कार्य करना है . प्रोग्राम या सेट ऑफ़ प्रोग्राम्स का दूसरा नाम सॉफ्टवेयर है ।
1.एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, वेब ब्राउज़र के नाम, डिवाइस ड्राइवर (application software, web browser ke name, device driver)
हार्डवेयर (hardware)
वह उपकरण जो डेटा को प्रोसेस कर सुचना में बदल देता है ।
इनमे कीबोर्ड , माउस , मॉनिटर , प्रणाली इकाई , और अन्य उपकरणशामिल हैं । हार्डवेयर सॉफ्टवेयर द्वारा नियंत्रित किया जाता है ।
1.कंप्यूटर से परिचय, कंप्यूटर की पीढ़िया (computer se prichaya, computer ki pidhiya)
डेटा (deta)
कच्चे ( रॉ ) , असंसाधित तथ्यों , जैसे कि पाठ , संख्या , इमेज और ध्वनियों को डेटा कहा जाता है ।
प्रसंस्कृत ( प्रोसेस्ड ) डेटासे जानकारी अर्जित करते है ।
2.वीर कल्लाजी, कल्ला राठौड़, हड़बू जी (veer kallaji, kalla rathor, harabu ji)
3.राजस्थान के लोकवदेता, रामदेवजी (rajasthan ke lockvadevta, ramdevji)